इस समय नागपुर का मौसम

मंगलवार, 26 नवंबर 2013

27 से अपूर्व विज्ञान मेला- 2013, तैयारियां पूर्ण


विज्ञान मेला के पूर्व स्कूली विद्यार्थियों को इन प्रयोगों का प्रशिक्षण दिया गया।




नागपुर, 26 नवंबर, 2013

असोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन व नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अपूर्व विज्ञान मेला 2013 का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रभाषा भवन परिसर में होगा। उद्घाटन के लिए एनसीएसटीसी व विज्ञान प्रसार, भारत सरकार के पूर्व प्रमुख अनुज सिन्हा विशेष रूप से नई दिल्ली से आ रहे हैं। इस अवसर पर महापौर अनिल सोले, मनपा आयुक्त श्याम वर्धने, स्थायी समिति सभापति अविनाश ठाकरे उपस्थित रहेंगे। मेले का यह 16वां वर्ष है।

राष्ट्रभाषा भवन परिसर के निसर्गरम्य वातावरण में विज्ञान मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में एसोसिएशन के विशेषज्ञों द्वारा विकसित 100 प्रयोगों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले का उद्देश्य छात्रों के मन से विज्ञान का डर दूर कर, खेल-खेल में विज्ञान सीखना है। इन प्रयोगों में इस बात का ध्यान रखा गया कि इन्हें समझते हुए बच्चों को आनन्द आए और उनकी सोच को बहुआयामी क्षितिज मिल सके। बेसिक साइंस का सिद्धांत ही यही है कि बच्चों में सोच की आदत विकसित हो। ये सभी प्रयोग कक्षा 6 से 10 तक के पाठ्यक्रमों पर आधारित हैं व विज्ञान के नियमों को समझने में मदद करते हैं। घरों में आसानी से उपलब्ध वस्तुओं से निर्मित, विज्ञान के सरल, रोचक और कम खर्चीले वस्तुओं से इन प्रयोगों को निर्मित किया गया है, जिसे प्रेक्षकों को समझाने के लिए मनपा शालाओं के 200 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है।