यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो यह नीचे लिखी बातों पर जरूर अमल करें।
- यह स्वीकार करें। हर कोई अपने बारे में अच्छी बातें सुनना पसंद करता है और यदि आपको वाकई पता है कि महिलाओं को किस तरह कॉम्प्लिमेंट देना चाहिए तो अपने आप को रोकिए मत। ज्यादातर महिलाओं की याददाश्त काफी अच्छी होती है, तो संभावना रहती है कि वह इन्हें जल्दबाजी में न भूलें।
- कितनी बार आपने अपनी प्रेमिका को घर के काम में मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है? भले ही उस वक्त आपके लिए मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाना मुश्किल हो, लेकिन यकीन मानिए कि यह आपको एक्स्ट्रा पॉइंट्स दिला देगा।
- आपने कब उन्हें आखिरी बार सरप्राइज़ किया? इसके लिए कोई खास डिनर का प्लान बनाने की जरूरत नहीं, न ही किसी फैन्सी डेट पर ले जाने की जरूरत है और न ही शॉपिंग के लिए ले जाना जरूरी। ध्यान रखिए, महिलाएं हाव-भाव के एक छोटे से संकेत को भी दिल से लगाकर रखती हैं।
- उन्हें बताएं कि वह आपकी लाइफ में कितनी अहम हैं और ऐसा कहकर आप उन्हें जीत लेंगे। कई पुरुष अपने पार्टनर को थोड़े दिनों बाद यूं ही लेने लगते हैं। आप अपने साथ ऐसा न होने दें।
- अपनी प्रेमिका के सामने उनकी तुलना अपनी एक्स से भूल कर भी न करें। हां, यदि आपका मूड पिटने का बन रहा हो तो यह अलग बात है। इस मामले में महिलाएं काफी टची होती हैं, जब उनकी तुलना किसी और से की जाए।
- आपने कब उन्हें आखिरी बार सरप्राइज़ किया? इसके लिए कोई खास डिनर का प्लान बनाने की जरूरत नहीं, न ही किसी फैन्सी डेट पर ले जाने की जरूरत है और न ही शॉपिंग के लिए ले जाना जरूरी। ध्यान रखिए, महिलाएं हाव-भाव के एक छोटे से संकेत को भी दिल से लगाकर रखती हैं।
- उन्हें बताएं कि वह आपकी लाइफ में कितनी अहम हैं और ऐसा कहकर आप उन्हें जीत लेंगे। कई पुरुष अपने पार्टनर को थोड़े दिनों बाद यूं ही लेने लगते हैं। आप अपने साथ ऐसा न होने दें।
- अपनी प्रेमिका के सामने उनकी तुलना अपनी एक्स से भूल कर भी न करें। हां, यदि आपका मूड पिटने का बन रहा हो तो यह अलग बात है। इस मामले में महिलाएं काफी टची होती हैं, जब उनकी तुलना किसी और से की जाए।